नई दिल्ली, जून 14 -- गुजरात के अहमदाबाद स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज गुजरात और देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में शुमार है। कॉलेज में एमबीबीएस की 250 सीटें हैं, जबकि पीजी में 400 सीटें हैं। 100 से अधिक एकड़ में फैला ये मेडिकल कॉलेज देश में मौजूद मेडिकल कॉलेजों का सबसे बड़ा कैंपस है। वर्ष 1871 में इसकी शुरुआत अहमदाबाद मेडिकल स्कूल के रूप में हुई थी और पहली बार 14 छात्रों को अस्पताल सहायक के रूप में प्रशिक्षण दिया गया था। उद्योगपति बिरमजी जीजीभाई ने 1879 में 20 हजार रुपये इसकी सुविधाओं के विस्तार के लिए दान में दिया था। इसी के बाद इसका नाम बीजे मेडिकल स्कूल रखा गया। वर्ष 1917 में कॉलेज ऑफ फिजिशियन्स एंड सर्जन ऑफ बॉम्बे से मान्यता मिली। वर्ष 1951 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मन्यता मिली और स्नातक से जुड़े कोर्स शुरू हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...