आरा, दिसम्बर 17 -- -एलएचबी रैक में परिवर्तन के बाद इसकी कोच संरचना में भी बदलाव आरा, निज प्रतिनिधि। आरा जंक्शन से हावड़ा या बनारस/प्रयागराज के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि काफी लंबे इंतजार के बाद अब पूर्व रेलवे की ओर से विभूति एक्सप्रेस को आधुनिक एलएचबी रैक से परिचालन करने का फैसला लिया गया है। हावड़ा से प्रयागराज रामबाग के बीच प्रतिदिन चलने वाली 12333/34 विभूति एक्सप्रेस अब 27 दिसंबर से पारंपरिक आईसीएफ रैक के बदले अब आधुनिक एलएचबी रैक के साथ परिचालन कराया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में विभूति एक्सप्रेस का परिचालन दो आईसीएफ रैक के साथ कराया जाता है, जो अब इसे हटाकर एलएचबी रैक में परिवर्तित किया जाएगा। यह निर्णय यात्रियों के सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर लिया गया है। रेलवे की ओर से जारी अ...