गाजीपुर, जनवरी 13 -- विभूतियों के पदचिन्हों पर चलकर समाज का विकास संभव: ओपी सिंह दिलदारनगर (गाजीपुर)। क्षेत्र के बभनौलिया सूर्यभानपुर गांव में समाजसेवी अमित यादव उर्फ मदन की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती पर कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महान विभूतियों के पद चिन्ह पर चलकर ही समाज का समग्र विकास संभव है। महान विभूतियों ने समाज के साथ देश में भाईचारा और मेल मिलाप के लिए सभी को एक सूत्र में जोड़कर अग्रणीय कार्य किया है। समाजसेवियो को भी आगे आकर ऐसे विभूतियो के किए गए कार्यो को बढ़ावा देना चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान पप्पू यादव, विजय यादव, प्रताप यादव, हरिकिशुन यादव, श्रवण कुमार पांडे, गौरीशंकर पांडे, कालीनता यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...