समस्तीपुर, जनवरी 26 -- विभूतिपुर। प्रखंड पंचायत समिति भवन के सभगार में भूकम्प सुरक्षा पखवाड़ा का तहत प्रखंड कर्मियों के बीच प्रशिक्षण का आयोजन एसडीआरएफ के द्वारा की गई। प्रशिक्षण में प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बाढ़,भुकम्प, आगलगी, दुर्घटना, हर्ट एटैक आदि के बारे मे बारी बारी से आपदा पूर्व तथा आपदा के बाद की तैयारी एवं प्राथमिक उपचार और जरूरी बातों को बताया गया। मौके पर बीडीओ सुनील कुमार, सीओ रंधीर रमण, राजस्व अधिकारी कैलाश मंडल, उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मुखिया प्रतिनिधि जगदीश कुमार जग्गा, किसान सलाहकार प्रेमचन्द्र सिंह, मानसिंह मधुकर आदि थे। अरुण कुमार, विकास मित्र पंकज कुमार, राकेश कुमार, जामुन राम, कृष्णा सदा, शिक्षक संतोष राम, राकेश कुमार, अंचल कर्मी उपेन्द्र साह, रमेश कुमार, आपदा म...