समस्तीपुर, अगस्त 20 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कर्रख स्थित एक निजी अस्पताल के निकट एक प्रसूता की लाश रखकर आक्रोशित लोगों ने सोमवार की रात हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोग प्रसूता की मौत के लिए अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। वहीं पीड़ित परिवार को अविलंब मुआबजा देने की मांग कर रहे थे। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर ठीकापुर गांव की एक प्रसूता गत 13 अगस्त को क्लीनिक में प्रसव के लिए आयी थी। उसका प्रसव भी हो गया। परंतु जांच रिपोर्ट के बाद उसके शरीर मे खून की कमी वहीं अन्य गड़बड़ी मिली। 17 अगस्त को यहां फिर दिखाने आई तो उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी क्लीनिक के चिकित्सक उसे तत्काल रेफर कर दिया। इसके बाद वह बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में 17...