लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ। विभूतिखंड थानाक्षेत्र के कसाया इन होटल के पास एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध हालात में एक युवक घायल मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंबेडकर नगर के बसखारी टड़वा मझरिया गांव निवासी संजय निषाद (35) मजदूरी करता था। Üðविभूतिखंड इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार सुबह करीब दस बजे डॉयल-112 पर जानकारी मिली कि विभूतिखंड स्थित कसाया इन होटल विराजखंड के पास एक निर्माणाधीन मकान के अंदर लहूलुहानत हालत में पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को फौरन लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। वहां डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मकान में काम करने वाले साथी जगदीश निषद और शिवम से...