नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भगवान कृष्ण और हनुमान को सबसे महान राजनयिक बताया है। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'हम महाभारत को शक्ति, संघर्ष और परिवार के बारे में सोचते हैं। हम स्वाभाविक रूप से रामायण की सारी जटिलता, रणनीति, युक्ति और गेम प्लान के बारे में नहीं सोचते। इसलिए, जब किसी ने मुझसे पूछा कि आपके विचार में सबसे महान राजनयिक कौन हैं? तो उस समय मैंने कहा था, भगवान कृष्ण और हनुमान। क्योंकि एक इस कहानी के महान राजनयिक हैं। दूसरे रामायण के महान राजनयिक हैं।' जयशंकर ने कहा कि हनुमान को श्रीलंका भेजा गया था, वास्तव में जानकारी जुटाने के लिए। वे जानकारी प्राप्त करने में सफल रहे। वे मां सीता से मिलने तक पहुंच गए। वे उनका मनोबल बढ़ाने में सफल रहे। उन्होंने विभीषण के टै...