पीलीभीत, जून 10 -- किसानों और मजदूरों की जन समस्याओं का निस्तारण न किए जाने पर भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार आंदोलन कर अपना विरोध दर्ज कराया। भाकियू पदाधिकारियों की प्रशासनिक अधिकारियों से कई दौर की वार्ता की। अंत में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। जिलाध्यक्ष भजन लाल क्रोधी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंडी समिति परिसर में एकत्र हुए। मंडी समिति से जुलूस की शक्ल में भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर जुलूस आंदोलन में तब्दील हो गया। भाकियू कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। पूर्व में भाकियू ने कई ज्ञापन दिए, जिन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे भाकियू में रोष था। जिलाध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा कि ...