हाथरस, जनवरी 16 -- सादाबाद। भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले शुक्रवार को सादाबाद तहसील परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। पंचायत की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह वर्मा ने की, जबकि संचालन विश्वजीत सिंह ने किया। तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह वर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आवारा पशु एवं गोवंश किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों के नलकूपों को रात के समय टू-फेस बिजली उपलब्ध कराई जाए, जिससे सिंचाई में सुविधा मिल सके। किसानों ने स्मार्ट मीटर को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल अत्यधिक आ रहे हैं, जबकि शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती। स...