पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के कई डिग्री महाविद्यालयों के छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करने में परेशान हो रही हैं। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर छात्राओं का आवेदन अमान्य बता रहा है। गुरुवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को एक आवेदन दिया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की मनमानी व लापरवाही चरम सीमा पर है। बीसीए सेमेस्टर सत्र 2022-25 व 2023-25 के विभिन्न सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरवाने की तिथि घोषित नहीं किया गया है। बीएड सत्र 2019-21 व बीएड सत्र 2020...