बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच,संवाददाता। विजन डाक्यूमेण्ट 2047 के निर्माण के सम्बंध में मंगलवा को विभिन्न संगठनों के साथ प्रदेश स्तरीय टीम ने संवाद किया। तराई की भौगोलिक स्थिति के आधार पर संगठनों ने कृषि व जल संसाधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। संवाद के बाद टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई। हालाकि इस दौरान सीडीओ ने प्रमुख सचिव को हाथ से बनी डाली भेंट किया। प्रमुख सचिव ने बताया कि 12 सेक्टरों संतुलित विकास, सामाजिक सुरक्षा एवं गरीब कल्याण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा एवं कौशल विकास, आर्थिक समृद्धि, कृषि विकास, पशुधन, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, पर्यटन विकास, नगर विकास एवं अवस्थापना विकास का चयन किया गया है। जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए चिन्हित सेक्टरों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव क्यू आर कोड के माध...