पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में पंचायत संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि किसानों की मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में डीएपी जनपद में समय पर उपलब्ध कराई जाए। जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य राहत सामग्री प्रत्येक पीड़ित को उपलब्ध कराई जाए। भारी बारिश बाढ़ से किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन कराकर शासन- प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाया जाए। भारी बारिश व बाढ़ से जलभराव होने से समस्त ग्रामों में लिंक मार्गो की सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क व मार्गों पर मरम्मत कार्य किया जाए। तहसील पूरनपूर, बीसलपुर में उपनिवंधक कार्यालयो पर किसानो...