कन्नौज, जनवरी 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर आशाओं को धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रही। कोल्डचैन के बाहर बैठी आशाओं ने जमकर नारेबाजी की। वहीं दोपहर में धूप निकलने से धरने पर बैठी आशाओं ने सर्दी से काफी राहत महसूस की। शहर के 50 शैय्या मैटरनिटी विंग (महिला) अस्पताल में कोल्ड चैन के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चौथे दिन भी आशाएं डटी रहीं। शुक्रवार को करीब आधा सैकड़ा आशाएं धरनास्थल पर बैठी थी। आशाओं ने अपनी मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। मालूम हो कि आशाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चार दिन पहले कोल्ड चैन में अपना ताला जड़ दिया और वहीं गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस हाडक़पाऊ सर्दी में आशाओं का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। शुक्रवार दोपहर मौसम साफ होने पर धूप निकली, तो आशाओं ने सर्द...