खगडि़या, जून 3 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय दलित अधिकार आंदोलन, अलौली अंचल कमेटी द्वारा सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इसमें मुख्य रूप से अलौली थाना में दर्ज एक मामले में गलत ढंग से फंसाये गए महादलित परिवारों को न्याय दिलाने, महादलित, दलित हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने, मृतक परशुराम उर्फ तिवल कुमार के असली हत्यारे गिरफ्तार करने, महादलित परिवारों को बास जमीन का पर्चा देने,बेदखल पर्चाधारियों को दखल दिलाने, सड़क बांध किनारे बसे दलित महादलित परिवार को पुनर्वासित करने आदि के मांग शामिल थे। इस दौरान सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा सूबे सुशासन की सरकार में दलित महादलितों पर अत्याचार बढ़ा है। आज सरकार दलित महादलित के पक्ष में कई घोषणाएं कर रहे हैं एवं टोला मोहल्ला में अंबेडकर...