लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कर्मचारी लखनऊ स्थित सरोजिनी नायडू पार्क स्थित कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा के पास जुटेंगे। यहीं कर्मचारियों की एक सभा होगी, जिसको घटक संगठनों के पदाधिकारी व संयुक्त परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे। संगठन के मुताबिक आगे की रणनीति का खुलासा वहीं किया जाएगा। संगठन ने विधान भवन घेराव का ऐलान किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...