वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बंग दर्शन की ओर से आयोजित आनंद मेला में बुधवार को चित्रकला, एकल नृत्य और रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई। सोनारपुरा स्थित कूच विहार कालीबाड़ी परिसर में लगाए गए मेला में हुई प्रतियोगिताओं में नगर के विभिन्न विद्यालयों के तीन सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में श्रेयांश डे, अद्विता सिंह एवं अदृज‌ दासगुप्ता, सीनियर वर्ग में तनुश्री बनर्जी, श्रेया सेन एवं दुलारी कनौजिया ने क्रमश: प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए। एकल नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सांची मौत्रा, धनश्री एवं हरसिद्धि तथा सीनियर वर्ग में प्रकृति भट्टाचार्य, लक्ष्य सोलापुरकर एवं संचिता सेन क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। रूप सज्जा प्रतियोगिता में मृणाल सेनगुप्ता, अंशिका पांडेय त...