भागलपुर, नवम्बर 19 -- किलकारी बाल भवन भागलपुर प्रमंडल के 12वीं स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। जिसमें चित्रकला, नृत्य, गीत -संगीत, नाटिका, हस्तकला और मंजूषा कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कहलगांव इंटर स्तरीय सरसहाय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने 13 से 16 वर्ष की उम्र वर्ग में ग्रुप बी में परचम लहराया है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. रेखा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकगीत में कृतिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह लोकगीत में कृतिका एवं शालू द्वितीय स्थान, लोक नृत्य में रिशु कुमारी प्रथम एवं आयुषी प्रिया द्वितीय स्थान पर रही। एकल नाटक में राजनंदनी प्रथम और मूर्ति कला में संध्या कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के शिक्षकगणों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्ता...