गुमला, सितम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता। स्टार डीपीएस गुमला में रविवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय विकास समिति के संरक्षक बदरी कुमार गुलशन, अध्यक्ष पदम साबू और सचिव महेश प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलन व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता अभिभावक नेहा कुमारी ने की। विद्यालय विकास समिति के सचिव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से ही छात्रों का अपेक्षित विकास संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षा नेहा कुमारी ने विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल है। मौके पर मैंनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि विद्यालय का नया परिसर तेजी से बन रहा है और अगले ...