छपरा, दिसम्बर 28 -- छपरा, एक संवाददाता। भाजपा के जिला कार्यालय में विभिन्न दलों के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता अपने सर्मथकों के साथ रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में शामिल हुए। उनके लिए एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर उक्त लोगों को जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी का अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास से एनडीए के सुशासन सरकार के प्रति आम लोगों का लगाव बढ़ा है । आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के प्रति संतोष व्यक्त किया है। मौके पर महामंत्री विवेक कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री अर्धेंदु शेखर, बलवंत सिंह, प्रधान प्रवक्ता प्रकाश रंजन नीकू समेत कई लोग उपस्थित थे। निबंध और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन छपरा । रेनबो क्लब ...