देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी की मण्डलीय कार्यकर्ता बैठक शनिवार को शहर के एक मैरेज हाल में हुई। जिसमें विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी गोरखपुर घनश्याम चन्द खरवार रहे। बसपा के जिलाध्यक्ष प्रमोद आजाद ने बताया कि समाजवादी पार्टी से रवि हुसैन, कांग्रेस से जैनुद्दीन, आरिफ सिद्दीकी एवं इसरार अहमद समेत कई लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की है। इनके बसपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं पार्टी का जनाधार बढ़ेगा। इस दौरान सुधीर कुमार भारती, सुरेश कुमार गौतम, रामशरण सिंह समेत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...