अररिया, अक्टूबर 11 -- तीन दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आगाज अररिया, संवाददाता शुक्रवार को अररिया कॉलेज स्टेडियम में जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। डीएम अनिल कुमार के साथ साथ डीईओ संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सान्याल कुमार सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी चन्द्रशेखर यादव, कोषागार पदाधिकारी और सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई आदि ने संयुक्त रूप से खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्ग के अंडर 14, 17 और अंडर 19 आयु वर्गों के लिए आयोजित की गई है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बताया गया कि उद्घाटन सत्र के मौके पर स्वीप आइकॉन अमर आनंद, प्रिया राज और एमए सानू द्वारा मतदाता जागरू...