गिरडीह, अक्टूबर 7 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र में संचालित सामाजिक संस्था प्रयास पहल के द्वारा आयोजित प्रयास स्पोर्ट्स 2025 का समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शिवाजी मैदान, बीघा कोदम्बरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा और जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि सहित कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के विजेता एवं उप-विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रयास स्पोर्ट्स 2025 के सीनियर क्रिकेट मैच के फाइनल में पहुंची चिकनाडीह सुपर किंग और करिहारी डायमंड्स के बीच मुकाबले में चिकनाडीह की टीम ने सफलता प्राप्त की और करिहारी टीम उपविजेता रही। वहीं जूनियर क्रिकेट में सीपीसी गोरटोली विजेता और डुमरडीहा उपविजेता रही। लड़कियों के क्रिकेट में जमखो...