गोरखपुर, जुलाई 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में शनिवार को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद रणंजय सिंह जुगनू एवं विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी प्रेम माया रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने हॉकी बालिका, कबड्डी बालक, फुटबाल बालक, कुश्ती बालक, तैराकी बालक/बालिका, जिम्नास्टिक बालक/बालिका, हैण्डबाल बालिका, बास्केटबाल बालक, बैंडमिन्टन एकल व युगल बालक व सहित एकल व युगल बालिका वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बीएन मिश्रा सचिव जिला वालीबॉल वालीबाल संघ, आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, नफिस अहमद, संध्या यादव, सीमा विश्वकर्मा, विजय लक्ष्मी सिंह, विशाल, बृजेश यादव, शशि नवैत, कु. ...