मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सूबे के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कलक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति अभियान- 2025-26 के फेज-5 का शुभारंभ किए। इस दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से लखनऊ में किए गए उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण हुआ। प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शक्ति प्रेरक के रूप में सम्मान पत्र एवं मिशन शक्ति मोमेंटो देकर सम्मानित किए। सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्रोफेसर डॉ. बीना सिंह व डॉ. रीता मिश्रा उच्च शिक्षा में योगदान, शिखा मिश्रा व पूर्णिमा सिंह व शिवकुमारी महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान, शशिबाला स्वंय सहायता समूहो के माध्यम से स्वंय एवं अन्य महिलाओं को रोजगार...