श्रावस्ती, जुलाई 8 -- श्रावस्ती। आपरेशन धरपकड़ के तहत गिलौला पुलिस ने विभिन्न अपराधों के सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया। मंगलवार को गिलौला थानाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय की ओर से टीम के साथ वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने दौली पुत्र अमेरिका प्रसाद, पोले पुत्र अमेरिका प्रसाद निवासी खड़ैला, पप्पू उर्फ धर्मेन्द्र कुमार पुत्र केसरी कुमार, धर्मेन्द्र की पत्नी निवासी कस्बा गिलौला, चिनकू लोनिया पुत्र जगन्नाथ निवासी लोनियनपुरवा गुटहरू, पारसनाथ पुत्र राम फेरन निवासी लक्खी भारी व मुनेश्वर पुत्र संतदीन निवासी बहेलियन पुरवा समेत कुल सात वारंटियों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...