हजारीबाग, जुलाई 8 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीवी रमन विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वनस्पति विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो पीके मिश्रा ने शोध की बुनियादी प्रविधियों और नैतिक पक्षों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने विषय चयन, साहित्य समीक्षा, डेटा संग्रहण की प्रक्रिया तथा शोध में मौलिकता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कहा कि शोध केवल तथ्यों का संकलन नहीं बल्कि समाज के प्रति एक जिम्मेदार बौद्धिक कर्तव्य है। जिसमें नैतिकता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। कार्यशाला के लिए देश के विभिन्न राज्यों के स्टेट यूनिवर्सिटी के कुल ...