कोडरमा, दिसम्बर 15 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि जेजे कॉलेज के 60 छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ रविवार को हजारीबाग के लिए रवाना हुए। विश्वविद्यालय स्तर के इस महोत्सव में अपनी कला और संस्कृति की सतरंगी छटा बिखेरने को लेकर विद्यार्थियों में खास उमंग और जोश देखने को मिला। विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालयीय अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए त्रिदिवसीय कला एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक हजारीबाग में किया जा रहा है।महाविद्यालय परिसर में आयोजित संक्षिप्त समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ. मिथलेश उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं की टीम को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कला और संस्कृति केवल मंचीय प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी पहचान और आत्मा का प्रतिबिंब ...