हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में वर्ष 2025 के दौरान उर्दू साहित्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। इस अवसर पर डॉ इशरत जहां को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ इशरत जहां ने मानविकी संकाय के अंतर्गत उर्दू विषय में झारखंड में उर्दू के अहम ख़वातीन क़लमकार विषय पर अपना शोध कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया। यह शोध कार्य डॉ जमाल अहमद विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग एवं वर्तमान सदस्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में 23 दिसंबर को डॉ इशरत जहां को विधिवत रूप से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...