अल्मोड़ा, सितम्बर 10 -- रानीखेत। पर्यटन नगरी के मुख्य बाजार की सड़क पर बने गड्ढे मुसीबत बन गए हैं। बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जागरूक लोगों ने स्वयं गड्ढे भरने शुरू कर दिए हैं। बारिश में इन गड्ढों से कीचड़ उछलकर राहगीरों पर गिरता है। कई दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्वारब मार्ग बंद होने के कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर के वाहनों का दबावा भी इसी मार्ग पर है। इधर सामाजिक कार्यकर्ता आनंद अग्रवाल सहित कुछ जागरूक लोग ईट, पत्थर एकत्र कर बड़े गड्ढे को भरने का प्रयास कर रहे हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता अजय टमटा का कहना है कि शीघ्र पैच वर्क का कार्य शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...