जमुई, दिसम्बर 22 -- जमुई, असद खान/निज संवाददाता जमुई जिला में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की हालत बत से बत्तर हो रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि जिले में दर्जन भर जिला स्तरीय पदाधिकारियों का पद रिक्त पड़ा हुआ है। जिस कारण स्वास्थ्य विभाग का कार्य पूरी तरह ठप सा हुआ पड़ा है। विभाग का कार्य ठप होने के कारण जिले के लोगों का कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अधिकांश विभागीय कार्य पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है। हालांकि इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य विभाग पटना को पत्र भेजकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के पदस्थापना करवाने की मांग की है। प्रभारी सिविल सर्जन को नहीं मिला है वत्तीय पदभार : विभागीय सूत्र बताते है कि 30 नवंबर को तत्कालीन सिविल सर्जन डा. अमृत किशोर के सेवानिवृत होने के बाद सद...