गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- हरपुर बुदहट, हिदुस्तान संवाद। क्षेत्र में सोमवार सुबह मझौआ-भेलाभार माइनर के ओवरफ्लो होने से किसानों की करीब तीन एकड़ से अधिक रवी की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई, जिससे आक्रोशित होकर किसान लापरवाहों पर कारवाई और मुआवजे की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय मिश्रा ने बताया कि एक हफ्ते पहले नहरों में पानी छोड़ा गया था। तभी से नहर में ज्यादा पानी आने की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई थी, लेकिन विभाग ने पानी नहीं कम किया, जिसका नतीजा यह हुआ की नहर ओवरफ्लो हो गई, जिससे किसानों की तीन एकड़ से उपर फसल जलमग्न हो गई। प्रदर्शन में किसान गौतम चतुर्वेदी, नरेन्द्र चतुर्वेदी, गुड्डू पांडेय, दुर्गेश चतुर्वेदी, दयाशंकर चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी भरत प्रजापति, शिव मूरत यादव, मगन प्रजापति समेत अन्य शामिल र...