हजारीबाग, जून 14 -- हजारीबाग। नगर निगम कांग्रेस प्रभारी मुन्ना सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और संवेदकों के साथ भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार से मुलाकात कर निविदा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि विभाग बार-बार कुछ गिने-चुने चहेते संवेदकों को ही ठेका दे रहा है। जिससे बाकी दर्जनों योग्य संवेदकों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रणाली का उद्देश्य समान अवसर और पारदर्शिता है। मुन्ना सिंह ने कहा कि सरकारी विभागों को जवाबदेह और निष्पक्ष होना चाहिए। यदि विकास कार्यों में भी भाई-भतीजावाद और पक्षपात का बोलबाला रहा, तो यह न केवल शासन की साख गिराएगा, बल्कि आम जनता के हितों के खिलाफ होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि हर संवेदक को बराबरी का मौका मिले, चाहे वह छोटा...