बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में विभिन्न विभागों एवं पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक का उद्देश्य भूमि विवाद, विधि-व्यवस्था, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण तथा प्रशासनिक कार्यों में आपसी तालमेल को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। बैठक में ऑनलाइन भू-समाधान पोर्टल से संबंधित अद्यतन स्थिति, अवैध बालू, गिट्टी एवं मिट्टी खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला नीलाम पत्र शाखा से संबंधित मामलों, विशेषकर विभिन्न थानों में लंबित बॉडी वारंट एवं डिस्ट्रेस वारंट के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। कुछ थाना क्षेत्रों में वारंट निष्पादन की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने नाराजगी व्यक्त ...