देहरादून, जून 12 -- एससी एसटी इम्पलाईज फैडरेशन ने मुख्य सचिव को पत्र भेज बनाया दबाव आउटसोर्स भर्ती पर भी मिले आरक्षण का लाभ, इरशाद हुसैन रिपोर्ट हो सार्वजनिक देहरादून, मुख्य संवाददाता। एससी एसटी इम्पलाईज फैडरेशन ने गुरुवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को ज्ञापन सौंपा। सभी विभागों में बैकलॉग के पदों पर भर्ती को तत्काल अभियान चलाने को दबाव बनाया। जल्द जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। फैडरेशन के अध्यक्ष करमराम ने कहा कि कहा कि 19 मार्च 2020 को कार्मिक विभाग ने विभागों में बैकलॉग के खाली पदों को भरने को अभियान चलाने का निर्णय लिया था। आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भर्ती आयोगों के स्तर से जो भी विज्ञप्ति जारी की जा रही हैं, उसमें एससी एसटी के पदों के निर्धारित मानकों के अनुसार गणना नहीं की जा रही है। ...