लातेहार, जनवरी 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के अखरा, बगीचा आदि के सैकड़ो कार्डधारी विभागीय गड़बड़ी का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन कार्डधारियों को दो महीने का राशन वितरण अब तक नही हो पाया है। प्रखण्ड के उपप्रमुख बिरेन्द्र जयसवाल ने यह बातें कहीं है। उन्होने बताया कि दिसम्बर 2025 और जनवरी 2026 के राशन का वितरण डीलर के द्वारा उन कार्डधारियों को नही किया जा रहा है। राशन नही मिलने से कार्डधारी काफी परेशान हैं। उपप्रमुख बिरेन्द्र ने बताया कि दो महीने के राशन में से एक महीने का राशन वितरण की तैयारी चल रही है। एक महीने के राशन का पता नही चल पा रहा है।उक्त राशन कहाँ है। उन्होने उस दोनो महीने के राशन का वितरण एक साथ शीघ्र कराने की मांग डीएसओ से की है। राशन वितरण की चल रही कार्रवाई : एमओ बरवाडीह के एमओ सुमित कुमार तिवारी ने कहा कि अखरा , बगीचा आदि क...