बक्सर, जून 9 -- पेज पांच के लिए ------ बोलीं आशा बगैर टेंडर कराए विभागीय के नाम करोड़ों की योजनाओं पर काम नगर विकास व आवास विभाग को लिखित आवेदन दिया गया है डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग में नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता को शिकस्त देने वाली पूर्व वार्ड पार्षद आशा देवी ने ऐलान कि आम लोगों की उपेक्षा के खिलाफ उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। पिछले दो सालों से चेयरमैन के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग में संघर्ष कर कुर्सी से बेदखल करने वाली पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा कि चेयरमैन कुछ खास लोगों से घिर गई थी। विभागीय कार्यों के नाम पर ऐसे इलाके में सड़कों का निर्माण कराया गया है। जहां अभी आबादी का बसावट नहीं है। यह सबकुछ जमीन कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि बगैर टेंडर कराए विभागीय के नाम करोड...