कानपुर, अक्टूबर 11 -- सीएसजेएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्ट्डीज में चल रही दो दिवसीय इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता विभा तिवारी, नेहा रानी और रानी यादव की टीम ने जीती। उपविजेता उम्मे कुलसुम खान, मुकुंद त्रिपाठी और अविरल शुक्ला की टीम रही। सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल का पुरस्कार आयुष, शिवांश और मोहम्मद अमान को मिला। सर्वश्रेष्ठ वक्ता शुभांशी वर्मा रहीं। शनिवार को समापन सत्र में विजेता टीमों की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों के 84 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें से छह टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं। प्रतियोगिता की मूट समस्या लापरवाही और राज्य की सार्वभौम प्रतिरक्षा दावे पर आधारित थी। प्रतिभागियों ने अपने गहन कानूनी विश्लेषण और तर्कशक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकर...