हजारीबाग, मई 28 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग में मंगलवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर सीबी शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यशवीर जग्गी ने कुलपति का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। कुल 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो आपातकालीन चिकित्सा आवश्यकताओं में अमूल्य योगदान देगा। वहीं रक्तदान करने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं में संजय कुमार यादव, सत्यम, सईद, अरिबा, कौसर, पलक पांडे, अभिषेक सूर्यांशु, आलिया एवं आसिफ ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। जबकि शिविर में उपस्थित सहायक प्राध्यापक में डॉ राहुल कुमार, डॉ मेराज नबी सि...