पटना, अगस्त 20 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री संजय सरावगी ने महागठबंधन द्वारा निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है यह विपक्ष के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उम्मीदवार चयन की यात्रा है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोहतास में जिस रेणु देवी को बुलाकर परिवार के छह सदस्यों का नाम कटने का दावा कर रहे थे, उसकी पोल 24 घंटे में खुल गई। इसके लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जिस आंकड़े को लेकर यात्रा की योजना बनाई, उस सीएसडीएस के प्रोफेसर संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनाव के संबंध में जारी आंकड़े के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब क्या राहुल गांधी देश से माफी मांगेंगे? भारत में वोट च...