पटना, दिसम्बर 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव में 35 सीटों पर सिमट गए महागठबंधन के विधायकों में कुछ के टूटकर एनडीए में आने को लेकर लोजपा-आर के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के एक बयान से शुरू बहस अब हैसियत पूछने और गिनाने की लड़ाई में बदल गई है। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने चिराग की हैसियत पूछी थी, तो लोजपा-आर के सांसद अरुण भारती ने जवाब में चिराग की ताकत गिना दी है। अरुण भारती ने कहा है कि चिराग पासवान की हैसियत यह है कि उन्होंने राजद के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव को सीएम-इन-वेटिंग बनाकर छोड़ दिया और राजद को 75 से 25 सीटों पर लाकर पटक दिया। चिराग पासवान ने कई विपक्षी एमएलए के अपने संपर्क में होने का दावा करते हुए तीन दिन पहले पटना में कहा था- 'कई ऐसे विधायक हैं, जिनको इस बात का अहसास है कि संभवतः एनडीए के साथ जुड़कर ही वो अपनी सोच ...