पूर्णिया, सितम्बर 9 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी विधानसभा के फटकी चौक के समीप एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जदयू के बायसी प्रखंड अध्यक्ष शकिलूर रहमान के कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का मंच संचालक जयदेव पोद्दार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज आलम, पूर्व सांसद संतोष कुशवाह एवं प्रवक्ता राजीव रंजन आदि ने भाग लिया। सम्मारोह को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा 15 साल बनाम 20 साल की बात चल रही है। उन्होंने कहा प्रतिपक्ष नेता पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों राज कुमार पथ यात्रा के बहाने बिहार में मौज मस्ती करने निकले हैं। उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली राशी, पेंशन योजना, बिजली में 125 यूनिट मुफ्त बिजली आदि योजन...