मधेपुरा, जुलाई 9 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। सूबे में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों में आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन के घटक दलों ने 9 ज़ुलाई को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान किया है। दूसरी ओर श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार के कथित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। विपक्षी दलों और श्रमिक संगठनों के आह्वान का व्यापक असर रहने की संभावना है। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी नेताओं का कहना है कि साजिश के तहत सूबे के करोड़ों मतदाताओं को वोट डालने से वंचित किया जा रहा है। राजद नेता ई. प्रभाष ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए गठबंधन को लाभ पहुंचाने के लिए दबाव में काम कर रही है। लोगों से ऐसे दस्तावेज और प्रमाण पत्रों की मांग की जा रही है जो अधिकांश गरीब, वंचित वर्ग के पास नहीं है। श्रमिक संगठनों ...