श्रावस्ती, अगस्त 25 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कोकल निवासी विनोद कुमार द्विवेदी एक चैनल में काम करते हैं। रविवार को सिरसिया थाना क्षेत्र के घोघवाकला में गोशाला की अव्यवस्था की खबर कवरेज करने गए थे। इस पर प्रधान पुत्र ने विवाद शुरू कर दिया। इस पर खबर करके वापस सिरसिया पशु अस्पताल आ गए। बाद में प्रधान प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ धारदार हथियार से लैश होकर पशु अस्पताल पहुंच गए और जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें विनोद घायल हो गया। विनोद ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और थाने पहुंच कर तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। विनोद का आरोप है कि गोशाला के अभिलेख में 320 गाय संरक्षित हैं जबकि मौके पर महज 14 गाय ही मिली। जिसकी पूछताछ करने पर प्रधान प्रतिनिधि मारपीट के लिए अमादा हो गए।

हिं...