लखनऊ, दिसम्बर 19 -- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में शासन ने विनोद कुमार मिश्र को निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव संजय शुक्ला द्वारा गत दिवस इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इस आदेश के अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपर सचिव (प्रथम) व मुख्य अभियंता (स्तर-1) विनोद कुमार मिश्र को अपने पद के साथ निदेशक पद का अतिरिक्त कार्य छह माह या नियमित तैनाती होने तक के लिए सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...