लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लखीसराय के जिला में संचालित 14 संबद्ध माध्यमिक विद्यालय पर संबद्धता विनियमावली 2011 थोपे जाने के विरोध मंगलवार को जिला अंतर्गत संचालित सभी विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी ने संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शहर के नया बाजार केआरके मैदान से जिला समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाल कर नए नियमावली को वापस लेने का सरकार से मांग किया। शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह विनियमावली उनके अधिकार और हित के खिलाफ है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। हम लोगों ने 2011 के गजट की प्रति को जलाकर भी सरकार का विरोध किया। इन विद्यालय को अधिनियम 1981 की धारा 19 के तहत स्थापना, अनुमति एवं प्रस्वीकृति प्राप्त है। 2008 में सरकार ने वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर शिक्ष...