समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- रोसड़ा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भले ही शुरू हो चुकी हो, लेकिन एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसी अनिश्चितता के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। संभावित उम्मीदवारों के समर्थक लगातार सक्रिय हैं। हर सीट को लेकर कार्यकर्ताओं के अपने-अपने अनुमान हैं। किसी पोस्ट में उम्मीदवार की तस्वीर के साथ हमारा प्रत्याशी तय लिखा जा रहा है, तो कहीं नामांकन में शामिल होने का आमंत्रण साझा किया जा रहा है। कुछ समर्थक तो अपने-अपने नेताओं की तारीफों के पुल बांधते हुए सीट को पक्की बताने में जुटे हैं। वहीं, विरोधी खेमे के लोग उसी पोस्ट पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सोशल मीडिया अब सिर्फ प्रच...