अलीगढ़, नवम्बर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कबड्डी लीग में पहली बार उतरने जा रही अलीगढ़ टाइगर्स टीम क कप्तान लीग से सबसे महंगे खिलाड़ी विनय तेवतिया होंगे। कप्तान का चयन टीम मालिक सुमित सराफ द्वारा वोटिंग करा कर की गई। सभी खिलाड़ियों ने विनय तेवतिया को ही वोट किया। तीन नवंबर को यूपी कबड्डी लीग में खिलाड़ियों की नीलामी की गई थी। जिसमें पहली बार उतर रही अलीगढ़ टाइगर्स टीम के लिए टीम मालिक, कोच और मेंटोर द्वारा बोली लगाई गई थी। अलीगढ़ ने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी को विनय तेवतिया को 5.90 लाख रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। गुरुवार को टीम में सभी खिलाड़ियों के साथ टीम मालिक शेखर सराफ मेमोरियल अस्पताल के एमडी इंजी. सुमित सराफ बैठक की। उन्होंने पूरी टीम को लगन और मेहनत के साथ खेलने को प्रोत्साहित किया। साथ ही टीम मालिक ने सभी खि...