मधुबनी, सितम्बर 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। डीएसपी अमित कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को मासिक अपराध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण सहित अन्य मामले की जांच कर कई आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी थाने का संचिकाओं का निरीक्षण करते हुए लम्बित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा गया। पर्व को देखते हुए अनजान वाहन जांच में तेजी लाने को कहा गया। रोको टोको अभियान को तेज करने को कहा गया। कहा कि सितंबर से नवम्बर महीना पर्व त्यौहारों से भरा है। ऐसे में असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने का निर्देश दिये गये। गंभीर मामले के निष्पादन में आ रही दिक्कतों की समीक्षा की गई, तथा आवश्यक निर्देश दिय गये। शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए संघन वाहन जांच करने...