कन्नौज, जुलाई 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास पर स्थित श्रीनर्मदेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान से श्रीलक्ष्मी-नारायण मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह धार्मिक समारोह भक्तों के लिए आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति का केंद्र रहा। मंदिर परिसर को फूलों, रंगोली और दीपों से सजाया गया, जिसने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया। प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया वैदिक रीति-रिवाजों और मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई। आचार्यों ने विधि-विधान से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराकर उन्हें स्थापित किया। इस दौरान हवन, अभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना की गई। भगवान लक्ष्मी-नारायण की मूर्ति की स्थापना से भक्तों में समृद्धि, सुख और शांति की कामना बढ़ी। गणेश गुप्ता, मीरा गुप्ता, शिवम गुप्ता और जैकी गुप्ता सहित कई श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक ...