देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। भक्ति वाटिका कसया रोड स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में बुधवार को भगवान वेंकटेश का ज्येष्ठाभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रों के विधि विधान से संस्थापक स्वामी राजनारायणाचार्य ने भगवान की आराधना की। इस मौके पर दर्जनों लोग श्रद्धापूर्वक भगवान का स्मरण कर व नाम जप करते रहे। मंदिर में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पूरे विधि विधान से भरी दोपहरी में ज्येष्ठाभिषेक प्रारंभ हुआ। सबसे पहले भगवान वेंकटेशन माता पद्मावती समेत सभी प्रतिमाओं को आसन पर विराजमान कराया गया। सामने फर्श पर नियमानुसार चावल फैलाया गया। इन चावलों पर 108 कलशों में आम्ररस, दही और विविध प्रकार की वनौषधियों के रस भरकर रखे गए। सबमें कुशा और आम्रपल्लव रखा गया। मंदिर के संस्थापक स्वामी राजनारायणाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वनौषधियों के रस स...